इजराइल में निर्माण श्रमिकों के लिए रोजगार के अवसर
जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में जिला रोजगार सहायता अधिकारी शशि तिवारी ने बताया कि इजराइल में निर्माण श्रमिकों को रोजगार प्रदान करने की प्रक्रिया में भारत सरकार और इजराइल सरकार के बीच हुए अनुबंध के तहत एनएसडीसी (राष्ट्रीय कौशल विकास निगम) को क्रियान्वयन संस्था नामित किया गया है।
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में जिला रोजगार सहायता अधिकारी शशि तिवारी ने बताया कि इजराइल में निर्माण श्रमिकों को रोजगार प्रदान करने की प्रक्रिया में भारत सरकार और इजराइल सरकार के बीच हुए अनुबंध के तहत एनएसडीसी (राष्ट्रीय कौशल विकास निगम) को क्रियान्वयन संस्था नामित किया गया है। एनएसडीसी द्वारा पीआईबीए (इजराइल की जनसंख्या, आव्रजन और सीमा प्राधिकरण) के साथ समन्वय स्थापित करते हुए निम्नलिखित श्रेणियों के निर्माण श्रमिकों को इजराइल भेजने की कार्यवाही की जाएगी:
- फेम वर्क/शटरिंग कारपेंटर
- आयरन बेन्डिंग
- सिरेमिक टाइल
- प्लास्टरिंग
प्रमुख अर्हताएं:
- उम्र सीमा: 25-45 वर्ष
- कम से कम 3 वर्ष की वैधता का पासपोर्ट
- संबंधित ट्रेड में कम से कम 3 वर्ष का कार्य अनुभव
- इजराइल में पूर्व में कार्य न किया हो
अन्य संबंधित शर्तें एवं अर्हताएं सेवायोजन विभाग के पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर उल्लिखित हैं। इच्छुक निर्माण श्रमिकों को इस पोर्टल पर जॉबसीकर के रूप में पंजीकरण कराना होगा।
चयन प्रक्रिया:
- पीआईबीए द्वारा निर्माण श्रमिकों के चयन हेतु प्रोफेशनल टेस्ट ड्राइव की कार्यवाही से पूर्व, पोर्टल पर पंजीकृत श्रमिकों के अंग्रेजी भाषा के ज्ञान के मूल्यांकन संबंधी प्री-स्क्रीनिंग की कार्यवाही जनपद के नोडल आईटीआई के प्रधानाचार्य एवं सेवायोजन कार्यालय के जिला रोजगार सहायता अधिकारी द्वारा की जाएगी।
- प्री-स्क्रीनिंग में उत्तीर्ण श्रमिकों का RPL (Recognition of Prior Learning) कराया जाएगा।
- RPL प्रमाण-पत्र प्राप्त श्रमिकों के चयन हेतु पीआईबीए द्वारा प्रोफेशनल टेस्ट लिया जाएगा।
- इस टेस्ट में उत्तीर्ण श्रमिकों के पुलिस वेरीफिकेशन एवं मेडिकल की कार्यवाही की जाएगी।
प्री-स्क्रीनिंग / RPL की कार्यवाही किसी भी प्रकार से श्रमिकों के इजराइल भर्ती हेतु चयन होने की वैधता नहीं है, यह केवल चयन प्रक्रिया का एक चरण है।अधिक जानकारी के लिए जनपद के सेवायोजन कार्यालय अथवा कॉल सेंटर नंबर 155330 पर संपर्क किया जा सकता है।