अपना जनपदवाराणसी

चकिया: जिस पुत्र के लिए जीवित्पुत्रिका पर्व पर मां ने रखी व्रत वह बांध में डूबकर तोड़ दिया दम, मचा कोहराम, मां का रो-रो कर बुरा हाल…… गांव में पसरा सन्नाटा…..

जीवित्पुत्रिका व्रत रखी महिला के पुत्र की पानी में डूबने से मौत

चकिया, चंदौली। बुधवार को स्थानीय कोतवाली अंतर्गत मुसाखांड भलुईयादाई गांव में सावन पुत्र अमिताभ की मुसाखांड बांध में डूबने से मौत हो गई। सावन उम्र लगभग 14 वर्ष माता के साथ मूसाखांड बांध जीवित्पुत्रिका का पूजा पाठ स्नान करने गया था।

अमिताभ की पत्नी व मृतक सावन की मां वंदना ने अपने बड़े पुत्र सावन के लंबी उम्र के लिए जीवित्पुत्रिका का व्रत रखा था। पूजा करने के बाद अमिताभ के दोनों पुत्र सभी के साथ नहाने लगे गहरे पानी में जाने के वजह से दोनों पुत्र के साथ एक चचेरा भाई भी डूबने लगा।

वंदना को पानी में तैरने नहीं आता लेकिन उसकी मां अपने बच्चे को बचाने के लिए पानी में कूद गई और खुद डूबने लगी। आस पास के नवयुवक ग्रामीणों ने डूबते देखा और तुरंत पानी में कूद कर दो बच्चों के साथ उसकी मां को डूबने से बचा लिया। लेकिन एक बालक सावन की पानी में डूबने से मौत हो गई। मौत की खबर सुन पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी।

ram ashish bharati
Author: ram ashish bharati

Related Articles

AD
Back to top button