अपना जनपदवाराणसी

चकिया: देख लीजिए DM साहब, घटिया सामग्री से हो रहा मुसाखाड़ राजकीय हाई स्कूल का निर्माण, गिर गया छज्जा….. जिम्मेदारों की लापरवाही….. जांच की मांग….

चकिया: देख लीजिए DM साहब, घटिया सामग्री से हो रहा मुसाखाड़ राजकीय हाई स्कूल का निर्माण, गिर गया छज्जा….. जिम्मेदारों की लापरवाही…..

खिड़की का छज्जा गिरा,निर्माण कार्य में खराब मैटेरियल प्रयोग करने का ग्रामीणों का आरोप

मुसाखांड़ राजकीय हाई स्कूल में हो रहा निर्माण कार्य

चकिया, चंदौली। शहाबगंज विकास खंड अंतर्गत मुसाखांड गाँव स्थित राजकीय हाई स्कूल के निर्माणाधीन बहुद्देशीय कक्ष में एक खिड़की का छज्जा गांधी जयंती के दिन ही भरभरा कर गिर गया। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा निर्माण कार्य में अत्यधिक लापरवाही बरतने की बात बताई गई।नाम न छापने की शर्त पर एक ग्रामीण ने बताया कि पूर्व में भी शिकायत की गई थी पर न तो कोई जांच की गई न ही कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर आया।विदित हो कि पूर्व में निर्मित राजकीय हाई स्कूल का भवन अपने दुर्दशा पर आंशू बहा रहा है।ऐसी स्थिति में नवीन निर्माणाधीन भवन भी गुणवत्ता की कसौटी पर खरा उतरता नहीं दिख रहा है। अत्यंत पिछड़े वन क्षेत्र के बच्चों के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयास और सुविधाओं पर अधिकारी पलीता लगा रहे हैं। ग्रामीणों ने जिलाधकारी से जांच की मांग की है।

ram ashish bharati
Author: ram ashish bharati

Related Articles

AD
Back to top button