अपना जनपद

चंदौली: मनरेगा में हो रहे फर्जी कार्य को लेकर डीसी मनरेगा सख्त, शहाबगंज में फर्जी तरीके से 140 मजदूरों के काम की कल, यानि 3 अक्टूबर को होगी जांच, APO को डीसी साहब ने जांच का दिया निर्देश….. होगी कार्रवाई…..

चंदौली: मनरेगा में हो रहे फर्जी कार्य को लेकर डीसी मनरेगा सख्त, शहाबगंज में फर्जी तरीके से 140 मजदूरों के काम की कल, यानि 3 अक्टूबर को होगी जांच, APO को डीसी साहब ने जांच का दिया निर्देश….. होगी कार्रवाई…..

चंदौली। शहाबगंज कस्बा में फर्जी तरीके से 140 मजदूर 2 अक्टूबर को काम कर रहे थे। धरातल पर नहीं बल्कि यह मजदूर कागजों तक ही सीमित रहे। इस तरह का बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा करते हुए बड़े घोटाले का प्लान बनाया गया है। मामले को संज्ञान में लेते हुए डीसी मनरेगा ने बुधवार की शाम को एपीओ को जांच का निर्देश दिया। कहां कि 3 अक्टूबर को निश्चित रूप से शहाबगंज कस्बा में चल रहे मनरेगा के कार्य की पूर्ण रूप से जांच करके रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए। कमियां मिलने पर तत्काल प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। ‌

डीसी मनरेगा ने यह भी कहा कि यदि इस तरह की हरकत किसी भी ग्राम पंचायत में की जाएगी तो ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत को हर हाल में नहीं छोड़ा जाएगा।

Related Articles

AD
Back to top button