सिकंदरा थाने में डीजे संचालकों व ऑटो रिक्शा संचालकों के साथ पुलिस ने की बैठक,नियमों का उल्लंघन करने पर कार्यवाही की चेतावनी
सिकंदरा थाना परिसर में रविवार को डी जे संचालकों व ऑटो रिक्शा संचालकों के साथ बैठक आयोजित की गई।
ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। सिकंदरा थाना परिसर में रविवार को डी जे संचालकों व ऑटो रिक्शा संचालकों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उनसे शासन द्वारा निर्धारित आवाज व समय सीमा के अंतर्गत डी जे बजाने की अपील की गई।रविवार को थाना परिसर में डी जे संचालकों के साथ बैठक करते हुए क्षेत्राधिकारी संजय कुमार ने कहा कि सभी शासन द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करें।
रात्रि दस बजे के बाद व तेज आवाज में डी जे न बजाएं। हाइवे पर पूरी सड़क पर फैलकर न चलें,जिससे हाइवे पर जाम की स्थिति बन जाती है और राहगीरों को परेशानी होती है।शादी समारोह में भी तेज आवाज में डी जे न बजाएं।वहीं इस अवसर पर ऑटो ऑटो रिक्शा संचालकों को भी कड़े निर्देश दिए गए।नियमों का उल्लंघन करने पर कार्यवाही की चेतावनी दी गई।इस मौके पर क्षेत्राधिकारी यातायात देवेंद्र कुमार,थाना प्रभारी महेश कुमार समेत पुलिसकर्मी मौजूद रहे।