16 वर्षीय अतुल यादव की सेंगुर नदी में डूबने से मौत, समाजवादी नेता मनु ने जताया शोक
तहसील भोगनीपुर के ग्राम जुनेदपुर में एक दर्दनाक घटना में 16 वर्षीय अतुल यादव की सेंगुर नदी में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह अपनी भैंस को नदी से निकालने के लिए पानी में उतरा था, तभी यह हादसा हुआ।
- एसडीआरएफ ने शव बरामद किया
- मनु ने मृतक के आत्मा की शांति के लिए की प्रार्थना
- दुख की घड़ी में साथ खड़ा समाजवादी परिवार
सुनीत श्रीवास्तव,पुखरायां: तहसील भोगनीपुर के ग्राम जुनेदपुर में एक दर्दनाक घटना में 16 वर्षीय अतुल यादव की सेंगुर नदी में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह अपनी भैंस को नदी से निकालने के लिए पानी में उतरा था, तभी यह हादसा हुआ।
मृतक का शव आज एसडीआरएफ की टीम द्वारा नदी से निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए अकबरपुर ले जाया गया। इस दुखद घटना की सूचना मिलते ही विधानसभा क्षेत्र भोगनीपुर के पूर्व प्रत्याशी और वरिष्ठ समाजवादी नेता नरेंद्र पाल सिंह मनु घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिवारजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि समाजवादी परिवार इस दुख की घड़ी में उनके साथ है। उन्होंने ईश्वर से मृतक की आत्मा को शांति देने की प्रार्थना की।
इस अवसर पर राकेश यादव (प्रधान), रघुवीर सिंह (पूर्व प्रधान), सुरेंद्र यादव, हरनाम सिंह, शिवशंकर सिंह, कल्लू यादव, अरविंद यादव, मंसाराम (शिक्षक), श्यामू यादव, ब्रजपाल सिंह, नरेश बाबू, लालाराम, राजेंद्र सिंह, बाबू सिंह, दीपू यादव, सतेंद्र सिंह भन्ना, दीपेंद्र यादव और जयवीर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।