शहाबगंज: बेलावर ग्राम पंचायत में गजब का भ्रष्टाचार, ग्राम प्रधान ने भस्सी व थर्ड क्वालिटी के ईंट से जोड़वा दिया नाली
-मीडिया के सवाल करने पर कहा अब तो नाली बन चुकी है, कोई कुछ नहीं कर सकता
-मुख्य विकास अधिकारी ने कहा होगी जांच, रोका जाएगा पेमेंट
चंदौली। शहाबगंज विकास खंड अंतर्गत बेलावर गांव में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार ग्राम प्रधान द्वारा किया जा रहा है। ग्राम प्रधान द्वारा गांव में नाली का निर्माण भस्सी व थर्ड क्वालिटी के ईंट से करा दिया गया है। मीडिया ने जब ग्राम प्रधान से यह सवाल पूछा तो ग्राम प्रधान ने कहां की नाली तो भस्सी व थर्ड क्वालिटी के ईंट से बना दी गई है, अब मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता। इसके अलावा भी ग्राम प्रधान द्वारा विकास कार्यों में भ्रष्टाचार किया गया है।
बता दें कि जहां शासन की मंशा है कि गांव-गांव में नाली,सड़क, आवास, शौचालय भारी संख्या में दिया जाए और अच्छे क्वालिटी की सामग्री से उसका निर्माण कराया जाए। लेकिन गांव के जिम्मेदार यानि ग्राम प्रधान अपनी झोली भरने के चक्कर में इन सभी विकास कार्यों को भ्रष्टाचार के अखंड में झोंकने का काम कर रहें हैं। जिससे यह योजनाएं पूरी तरह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जा रही हैं। शहाबगंज विकास खंड के बेलावर गांव में ग्राम प्रधान द्वारा नाली का निर्माण भस्सी व थर्ड क्वालिटी के ईंट से करा दिया गया है। मीडिया ने जब ग्राम प्रधान से मोबाइल पर सवाल पूछा तो ग्राम प्रधान ने कहा कि नाली का निर्माण भस्सी व थर्ड क्वालिटी के ईंट से करा दिया गया है,अब मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता।
वर्जन-
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच कर ग्राम प्रधान पर कार्रवाई सुनिश्चित रूप से की जाएगी। नाली निर्माण के पेमेंट को भी रोका जाएगा।