मंडलायुक्त ने छौंक गौशाला का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं से हुए संतुष्ट
झांसी मंडल के मंडलायुक्त विमल कुमार दुबे ने आज जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के साथ उरई के ग्राम छौंक स्थित गौशाला का निरीक्षण किया।
जालौन: झांसी मंडल के मंडलायुक्त विमल कुमार दुबे ने आज जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के साथ उरई के ग्राम छौंक स्थित गौशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौशाला में गोवंशों के लिए पानी, भूसा, हरा चारा और अन्य खाद्य पदार्थों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की।
मंडलायुक्त ने गौशाला में साफ-सफाई की उचित व्यवस्था देखकर संतोष व्यक्त किया और निर्देश दिए कि समय-समय पर पशु चिकित्सक गोवंशों का स्वास्थ्य परीक्षण करते रहें। उन्होंने गौशाला में लगे भूसा घर पर चरही और मुख्य द्वार पर सीसीटीवी कैमरों का भी निरीक्षण किया। बीमार गोवंश की सूचना पशु चिकित्सा अधिकारी को देने के निर्देश दिए गए।
मंडलायुक्त ने गौशाला में भूसे के स्टॉक और रखरखाव का भी जायजा लिया और परिसर में मौजूद गायों को अभिलेख से मिलान किया। उन्होंने निर्देश दिए कि गौशाला में संरक्षित गौवंश और उनके बछड़ों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाए और पशु चिकित्सक नियमित रूप से उपचार के लिए भ्रमण करते रहें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, प्रभारी जिला विकास अधिकारी महेंद्र चौबे मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी मनोज अवस्थी, जिला पंचायत राज अधिकारी राम अयोध्या प्रसाद आदि सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।