मुख्य विकास अधिकारी ने विकास कार्यों के सम्बन्ध में की समीक्षा, दिए निर्देश
मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में बैठाक का आयोजन किया गया। इसमें सर्वप्रथम उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद में संचालित स्थाई एवं अस्थायी गौवंश आश्रय स्थलों की व्यवस्थाओं को शीघ्र पूर्ण कर लें, साथ ही गोवंश आश्रय की प्रगति एवं ग्राम पंचायत से आवारा पशुओं की मुक्ति , गौवंश संरक्षण एवं उनके भरण पोषण की व्यवस्था शीघ्र पूर्ण कर ली जाए
- गौवंश संरक्षण का कार्य प्राथमिकता के आधार पर हो
- चारागाह भूमि का समतलीकरण कर हरे चारे,, नेपियर ग्रास का रोपण प्राथमिकता पर कराया जाए
- एक परिवार, एक पहचान फैमिली आईडी बनाये जाने का कार्य शतप्रतिशत पूर्ण कराएं:-मुख्य विकास अधिकारी
कानपुर देहात। मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में बैठाक का आयोजन किया गया। इसमें सर्वप्रथम उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद में संचालित स्थाई एवं अस्थायी गौवंश आश्रय स्थलों की व्यवस्थाओं को शीघ्र पूर्ण कर लें, साथ ही गोवंश आश्रय की प्रगति एवं ग्राम पंचायत से आवारा पशुओं की मुक्ति , गौवंश संरक्षण एवं उनके भरण पोषण की व्यवस्था शीघ्र पूर्ण कर ली जाए। उन्होंने सम्बंधित खंड विकास अधिकारी एवं पशु चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि उनके द्वारा जिन हॉटस्पॉट जगहों का चिन्हांकन किया गया है उन जगहों पर प्राथमिकता के आधार पर गौवंश संरक्षण कराये जाने कि कार्यवाही शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जाए इसमें किसी ही प्रकार कि लापरवाही न बरती जाए साथ ही गौवंश आश्रय स्थलों में कार्यरत केयर टेकरों का भुगतान ससमय करा दिया जाए उन्होंने कहा कि सभी गौ आश्रय स्थलों पर पशुओं के लिए पर्याप्त मात्रा मे पानी, चारा, शेड और चिकित्सा की व्यवस्था हर समय उपलब्ध रहे। मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक में उपस्थित खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन भी गौ आश्रय स्थलों पर चारागाह की भूमि उपलब्ध नहीं है।
उनका जल्द से जल्द चिन्हांकन करा लिया जाए। साथ ही चारागाह भूमि का समतलीकरण कर सिंचाई की व्यवस्था करते हुए हरे चारे व नेपियर ग्रास का रोपण प्राथमिकता पर कराया जाए। इसके पश्चात मुख्य विकास अधिकारी ने सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आर्थिक एवं सामाजिक उन्नति की दृष्टि से एक परिवार एक पहचान फैमिली आईडी बनाने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए। इसके तहत जिले में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आईडी जारी करने के लिए खंड विकास अधिकारी को अधिकृत किया है। राशन कार्ड को आधार मानकर उसी नंबर को आईडी की पहचान दी जाएगी। जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, उन्हें नए सिरे से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके पश्चात उन्होंने ब्लॉक मिशन मैनजेर एवं खंड विकास अधिकारीयों को निर्देशित किया कि उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत विकास खण्डों से चयनित की गयी आईसीआरपी आंतरिक सामुदायिक संदर्भ व्यक्ति) महिलाओं का चयन कर ज्यादा से ज्यादा समूहों का गठन किया जाए एवं महिलाओं को रोजगार के साधन उपलब्ध कराये जाए ताकि वे आत्मनिर्भर एवं शसक्त बन सके।
उन्होंने आरआरसी सेंटर, खेल का मैदान, ओपन जिम की समीक्षा करते हुए निर्देश प्रदान किए कि जो भी कार्य वर्तमान में अपूर्ण है उन्हें तत्काल प्राथमिकता प्रदान करते हुए पूर्ण किया जाए इसमें किसी भी प्रकार का विलम्ब न किया जाए यदि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
इसके पश्चात उन्होंने समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि उन्होंने समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि मनरेगा योजनांतर्गत ज्यादा से ज्यादा मानव दिवस सृजन , मास्टर रोल, महिला मेटों का नियोजन, जॉब कार्ड सत्यापन आदि कार्य शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जाए। बैठक में जिला विकास अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, एवं समस्त खंड विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे।