उत्तरप्रदेश
ग्रेटर नोएडा नहीं पीलीभीत में बने फिल्म सिटी : अभिनेता राजपाल यादव
अभिनेता राजपाल यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा में फिल्म सिटी बना रहे हैं जबकि पीलीभीत जिला इसके लिए ज्यादा उपयुक्त है.
शाहजहांपुर,अमन यात्रा : यूपी के ग्रेटर नोएडा में अंतरराष्ट्रीय स्तर की फिल्म सिटी के निर्माण को लेकर हो रही जोरदार तैयारियों के बीच बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव ने अलग मांग कर दी है. राजपाल यादव ने कहा कि फिल्म सिटी को ग्रेटर नोएडा के बजाय पीलीभीत में बनाना चाहिए.
यादव ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा में फिल्म सिटी बना रहे हैं जबकि पीलीभीत जिला इसके लिए ज्यादा उपयुक्त है. उन्होंने कहा कि पीलीभीत में जंगल, पहाड़ और वादियां पहले से ही मौजूद हैं. यहां फिल्म सिटी बनाने में ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ेगा और कुदरती लोकेशंस भी मिलेंगी.
शाहजहांपुर स्थित अपने पुश्तैनी गांव कुंडरी पहुंचे हास्य अभिनेता ने कहा कि पीलीभीत में फिल्म सिटी बनने के बाद गौरीफंटा, नैनीताल के अलावा बरेली मंडल की एक सुंदर तस्वीर उभर कर सामने आएगी.
“पीलीभीत के लिए कोशिश कर रहे हैं”
उन्होंने आगे कहा “हम पूरा प्रयास कर रहे हैं कि फिल्म सिटी पीलीभीत में ही बने. हम इसके लिए जी-जान से लगे हैं. गंगा, गोमती, यमुना जैसी पवित्र नदियों से घिरे रुहेलखंड की इन पवित्र नदियों का आशीर्वाद भी फिल्म सिटी को मिलेगा और पूरी दुनिया में रुहेलखंड का नाम होगा.”
गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ सरकार ग्रेटर नोएडा में अंतरराष्ट्रीय स्तर की फिल्म सिटी के निर्माण की जोरशोर से तैयारी कर रही है. सीएम योगी इसी सिलसिले में पिछले दिनों मुंबई भी गये थे.