थाना समाधान दिवस में जन शिकायतों का निस्तारण पर जोर
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय और पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने कोतवाली उरई में आयोजित थाना समाधान दिवस में जन शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुना।
उरई: जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय और पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने कोतवाली उरई में आयोजित थाना समाधान दिवस में जन शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुना। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी शिकायतों और उनके निस्तारण का विस्तृत रिकॉर्ड रखा जाए। उन्होंने पूर्व में निस्तारित शिकायतों और आईजीआरएस पंजिका का भी अवलोकन किया।
जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अवैध रूप से कब्जाई गई सरकारी संपत्ति, रास्ता और तालाब को मुक्त कराया जाए। उन्होंने भूमि विवादों के निपटारे के लिए राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम गठित करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने संतुष्ट और असंतुष्ट फीडबैक के लिए अलग-अलग रजिस्टर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि वे स्वयं शिकायतों के निस्तारण की निगरानी करें।
पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्षों को निर्देश दिए कि वे शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए।इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी उमेश कुमार पाण्डेय, थानाध्यक्ष अजय ब्रह्म दत्त तिवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।