मूसानगर में उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी ने सुनीं जनसमस्याएं,निस्तारण के दिए निर्देश
मूसानगर थाना परिसर में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी ने शिकायतों को सुना।
- थाना समाधान दिवस, 7 शिकायतें दर्ज
- 2 शिकायतों का मौके पर निस्तारण, शेष पर कार्रवाई के निर्देश
- राजस्व और पुलिस संबंधी मामलों को लेकर लोग पहुंचे थे।
- क्षेत्राधिकारी ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ब्रजेंद्र तिवारी पुखरायां। मूसानगर थाना परिसर में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी ने शिकायतों को सुना।इस अवसर पर कुल प्राप्त 07 शिकायतों में से 02 का निस्तारण मौके पर किया गया।शेष शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए गए।शनिवार को थाना परिसर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
इस दौरान राजस्व व पुलिस संबंधी मामलों को लेकर 07 फरियादी अपनी फरियाद लेकर पहुंचे।उपजिलाधिकारी सर्वेश कुमार सिंह तथा क्षेत्राधिकारी संजय सिंह ने शिकायतों को सुना तथा प्राप्त शिकायतों में से 02 का निस्तारण मौके पर कराया गया।वहीं शेष शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण समयबद्ध निस्तारण के निर्देश मौके पर मौजूद राजस्वकर्मियों व पुलिसकर्मियों को दिए।
क्षेत्राधिकारी ने कहा कि थाना समाधान दिवस के अवसर पर प्राप्त शिकायतों का राजस्वकर्मी व पुलिसकर्मी मिलकर समय के अंदर निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।इस कार्य में हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी।इस मौके पर थाना प्रभारी शिवनारायण सिंह समेत राजस्वकर्मी व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।