दीपावली,भाईदूज पर्व को लेकर कोतवाली भोगनीपुर में शांति समिति की बैठक आयोजित
भोगनीपुर कोतवाली परिसर में आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए रविवार को क्षेत्रीय गणमान्य नागरिकों संग पीस कमेटी की एक बैठक आयोजित की गई।
ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। भोगनीपुर कोतवाली परिसर में आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए रविवार को क्षेत्रीय गणमान्य नागरिकों संग पीस कमेटी की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में पर्व को शांतिपूर्ण व सौहाद्रपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की गई।वहीं उपद्रवियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की बात कही गई।
रविवार को कोतवाली परिसर में आगामी धनतेरस,दीपावली,भाई दूज पर्व को लेकर क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों संग शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्राधिकारी संजय सिंह ने कहा कि सभी लोग पर्व को शांतिपूर्ण व सौहाद्रपूर्ण ढंग से मनाएं। जुआं,शराब इत्यादि दुर्व्यसनों से बचें।आपसी भाईचारा व प्रेम बनाए रखें।शांति व्यवस्था कायम रखने में पुलिस की मदद करें।
कोतवाल अंजन कुमार सिंह ने कहा कि इस दौरान संदिग्धों की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि उनके विरुद्ध त्वरित कार्यवाही की जा सके। त्यौहार के दौरान अशांति फ़ैलाने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा।पुलिस उपद्रवियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करेगी। कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।इस मौके पर चौकी प्रभारी देवीपुर धर्मेंद्र मालिक,चौकी प्रभारी पुखरायां उमेश कुमार समेत समस्त पुलिस स्टाफ व बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।