ईवीएम और वीवीपैट गोदाम का नियमित निरीक्षण सुनिश्चित कर रहा जिला प्रशासन
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने निर्वाचन कार्यालय में ईवीएम और वीवीपैट गोदाम का नियमित मासिक निरीक्षण किया।
जालौन: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने निर्वाचन कार्यालय में ईवीएम और वीवीपैट गोदाम का नियमित मासिक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण का उद्देश्य चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता और सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने गोदाम में स्थापित सीसीटीवी कैमरों की स्थिति का गहनता से जांच की। सभी सीसीटीवी कैमरे सही ढंग से काम करते हुए पाए गए, जो गोदाम की 24 घंटे निगरानी सुनिश्चित करते हैं। इसके अतिरिक्त, उन्होंने गोदाम की भौतिक सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गोदाम की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाएं। उन्होंने कहा कि ईवीएम और वीवीपैट मशीनें लोकतंत्र के आधार स्तंभ हैं, इसलिए इनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना हम सबकी जिम्मेदारी है। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार आदि सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।