उरई में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस
उरई में 29 अक्टूबर को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में बड़े उत्साह के साथ मनाई गई। शहर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सर्वोदय इंटर कॉलेज से पीली कोठी तक एक रैली निकाली।
- सरदार पटेल की जयंती पर उरई में रैली और कार्यक्रम
जालौन: उरई में 29 अक्टूबर को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में बड़े उत्साह के साथ मनाई गई। शहर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सर्वोदय इंटर कॉलेज से पीली कोठी तक एक रैली निकाली।
रैली को जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. घनश्याम अनुरागी, विधायक माधौगढ़ मूलचंद्र निरंजन, जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी उर्विज दीक्षित, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय और पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद सभी ने पटेल चौक पर सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने सरदार पटेल के जीवन और कार्यों को याद करते हुए कहा कि उन्होंने देश की एकता में अहम योगदान दिया। उन्होंने युवाओं से सरदार पटेल से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। साथ ही, सभी ने देश की एकता और अखंडता के लिए काम करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में विधान परिषद सदस्य के प्रतिनिधि आरपी निरंजन सहित अन्य जनप्रतिनिधि और समाजसेवी भी उपस्थित रहे।