उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अलग-अलग रोग से पीड़ित 250 मरीजों का किया गया सफल उपचार

भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के पुखरायां कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुधवार को अलग अलग अलग रोग से पीड़ित कुल 250 मरीजों का उपचार कर उन्हें निशुल्क दवा वितरित की गई।इस अवसर पर चिकित्साधीक्षक द्वारा लोगों को बीमारी से बचाव के महत्त्वपूर्ण टिप्स भी दिए गए

Story Highlights
  • बीमारी से बचाव संबंधी दिए गए टिप्स

पुखरायां। भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के पुखरायां कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुधवार को अलग अलग अलग रोग से पीड़ित कुल 250 मरीजों का उपचार कर उन्हें निशुल्क दवा वितरित की गई।इस अवसर पर चिकित्साधीक्षक द्वारा लोगों को बीमारी से बचाव के महत्त्वपूर्ण टिप्स भी दिए गए।बुधवार को पुखरायां कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अलग अलग रोगों से पीड़ित कुल 250 मरीजों का उपचार वहां मौजूद चिकित्सकों की देखरेख में किया गया।चिकित्साधीक्षक डॉ अनूप सचान ने बताया कि बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सर्वाधिक वायरल बुखार से पीड़ित मरीजों का उपचार किया गया।वहीं खांसी,जुकाम,एलर्जी तथा अन्य बीमारी से पीड़ित मरीजों ने भी स्वास्थ्य केंद्र में अपना उपचार कराया।इस दौरान करीब 50 मरीजों की एएनसी,पीएनसी,सीबीसी,डेंगू, मलेरिया तथा अन्य बीमारियों से संबंधित जांच की गई।

चिकित्साधिकारी डॉ अनूप सचान ने सभी क्षेत्रवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए बीमारी से बचाव के महत्त्वपूर्ण टिप्स दिए।उन्होंने लोगों से मौसम परिवर्तन के चलते बीमारी के प्रति एहतियात बरतने की सलाह दी।रात्रि में सोते समय मच्छरों से बचाव के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करने तथा किसी भी प्रकार की चिकित्सीय समस्या होने पर तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क कर जांच उपरांत ही दवा का सेवन करने की बात कही।इस मौके पर फार्मासिस्ट अजय शुक्ला,एल टी जयहिंद,जयप्रकाश समेत स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।

anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button