पतारा कस्बा में कार और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत पांच घायल, दो जिला अस्पताल रेफर
घाटमपुर के पतारा मे कार बाइक की आमने-सामने भिडंत हो गई। हादसे में बाइक सवार युवकों समेत पांच लोग घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को एंबुलेंस से पतारा सीएचसी पहुंचाया है। जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर बाइक सवार दोनो युवकों को गंभीर हालत में कानपुर जिलास्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने गाड़ियों को किनारे करवाकर यातयात बहाल कराया है
कानपुर। घाटमपुर के पतारा मे कार बाइक की आमने-सामने भिडंत हो गई। हादसे में बाइक सवार युवकों समेत पांच लोग घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को एंबुलेंस से पतारा सीएचसी पहुंचाया है। जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर बाइक सवार दोनो युवकों को गंभीर हालत में कानपुर जिलास्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने गाड़ियों को किनारे करवाकर यातयात बहाल कराया है। घाटमपुर थाना क्षेत्र के पतारा कस्बा निवासी 21 वर्षीय युवराज सिंह पुत्र उदयवीर सिंह अपने साथी गांव निवासी 20 वर्षीय गौरव सिंह पुत्र जितेंद्र सिंह के साथ बाइक से हिरनी गांव तक गए थे। शाम को वापस पतारा गांव लौट रहे थे। तभी कानपुर सागर हाइवे पर स्थित हिरनी मोड़ के पास पहुंचते ही कानपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार कार से बाइक की आमने सामने भिडंत हो गई।
टक्कर इतनी तेज थी, कि कार में लगे एयर बैग खुल गए। जिससे कार सवार महिला समेत तीन लोगों को चोंट आई है। तीनों घाटमपुर स्थित निजी अस्पताल निजी वाहन से निकल गए है। राहगीरों ने घायल बाइक सवार दो युवकों को सड़क पर पड़ा देखा तो ई रिक्शा की मदद से पतारा सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में दोनो युवकों को कानपुर जिलास्पताल रेफर कर दिया गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो वाहनों को हाइवे से किनारे करवाकर यातयात बहाल कराया है।