उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज
कानपुर देहात बच्चों को साइबर अपराधों से बचाने के लिए शिक्षकों को मिली जिम्मेदारी
बढ़ते साइबर अपराधों को देखते हुए शिक्षा विभाग ने बच्चों और उनके अभिभावकों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का फैसला लिया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा ने सभी शिक्षकों को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं।
- स्कूलों में साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान शुरू
- बच्चों और अभिभावकों को साइबर हमलों से बचने के लिए दिए जाएंगे टिप्स
अमन यात्रा ब्यूरो, कानपुर देहातl बढ़ते साइबर अपराधों को देखते हुए शिक्षा विभाग ने बच्चों और उनके अभिभावकों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का फैसला लिया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा ने सभी शिक्षकों को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं।
शिक्षक अब बच्चों को सोशल मीडिया, गेमिंग एप्स आदि का उपयोग करते समय किन सावधानियों का ध्यान रखना चाहिए, इसके बारे में जानकारी देंगे। साथ ही, अभिभावकों को भी जन सेवा केंद्रों में आधार या बैंक खातों से संबंधित लेनदेन करते समय सावधान रहने के लिए जागरूक किया जाएगा।
एसआरजी अनन्त त्रिवेदी ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य बच्चों और अभिभावकों को साइबर हमलों से बचाने और उन्हें सुरक्षित डिजिटल जीवन जीने के लिए सक्षम बनाना है।