भोगनीपुर तहसील में उपजिलाधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी ने सुनीं जनसमस्याएं,निस्तारण के दिए गए निर्देश
भोगनीपुर तहसील में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी ने जनसमस्याओं को सुना।इस अवसर पर कुल प्राप्त 86 शिकायतों में 06 का निस्तारण मौके पर किया गया।शेष शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए गए
पुखरायां। भोगनीपुर तहसील में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी ने जनसमस्याओं को सुना।इस अवसर पर कुल प्राप्त 86 शिकायतों में 06 का निस्तारण मौके पर किया गया।शेष शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए गए।शनिवार को भोगनीपुर तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।इस दौरान सर्वाधिक भूमि विवाद से संबंधित 50 फरियादियों ने तहसील परिसर में पहुंचकर अपनी शिकायतें दर्ज कराई।वहीं पुलिस विभाग से संबंधित 10,चकबंदी 06,खंड विकास अधिकारी मलासा 05,खंड विकास अधिकारी अमरौधा 06,विद्युत 06 तथा अन्य मामलों से संबंधित कुल 03 शिकायतें फरियादियों द्वारा दर्ज कराई गई।उप जिलाधिकारी सर्वेश कुमार सिंह तथा क्षेत्राधिकारी संजय सिंह ने पीड़ितों की शिकायतों को सुना तथा कुल प्राप्त 86 शिकायतों में 06 का निस्तारण मौके पर कराया गया।
वहीं शेष बची शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से निस्तारण के निर्देश मौके पर मौजूद अधिकारियों,कर्मचारियों को दिए गए।उपजिलाधिकारी सर्वेश कुमार सिंह ने कहा कि जनता की शिकायतों एवं समस्याओं के निराकरण को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार गंभीर है।तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिन विभागों से संबंधित जनता की शिकायतें दर्ज हो रही हैं सभी संबंधित अधिकारी गंभीरता के साथ तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें और मौके पर जाकर संबंधित शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित कराएं।उन्होंने यह भी कहा कि शिकायतकर्ता को भी संबंधित अधिकारियों द्वारा निस्तारण के दौरान उपस्थित रखा जाए ताकि सभी शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता परक रूप से सुनिश्चित किया जा सके।इस मौके पर तहसीलदार प्रिया सिंह,नायब तहसीलदार सूर्यप्रकाश,सी ओ चकबंदी,खंड विकास अधिकारी मलासा संजू सिंह,ई ओ पुखरायां अजय कुमार,उप खंड अधिकारी आर के वर्मा,खंड शिक्षा अधिकारी मलासा चंद्रभूषण,चिकित्साधीक्षक डॉ अनूप सचान,एस आई थाना बरौर सुरजीत कुमार,थाना प्रभारी मूसानगर शिवनारायन सिंह,थाना प्रभारी सट्टी संजेश कुमार,एस आई भोगनीपुर रमेश सहित अधिकारी,कर्मचारी मौजूद रहे।