कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार किसान की मौत,परिजनों में मचा कोहराम

कानपुर देहात में मंगलवार दोपहर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई।घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोलाहल मच गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Story Highlights
  • पुलिस ने जांच पड़ताल की

पुखरायां। कानपुर देहात में मंगलवार दोपहर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई।घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोलाहल मच गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।मामला कानपुर देहात के देवराहट थाना क्षेत्र का है।पुलिस से प्राप्त सूचना के अनुसार थाना क्षेत्र के अकबराबाद चौरा मार्ग पर जललापुर चौराहे के पास मंगलवार दोपहर अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई।

घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा थाना पुलिस को दी गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की।मृतक की पहचान गौरी गांव निवासी 40 वर्षीय बाबादीन उर्फ देवनारायण के रूप में की गई।सूचना पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया।मृतक के चाचा रामसिंह ने पुलिस को बताया कि उनका भतीजा बाबादीन उर्फ देवनारायण जललापुर सहकारी समिति खाद लेने के वास्ते गया था।घर वापस लौटते समय जललापुर चौराहे के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।जिसके चलते उनकी मौत हो गई।पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पत्नी इच्छा देवी,बेटी साक्षी,मीनाक्षी,बेटे शिवा का रो-रो कर बुरा हाल था।थाना प्रभारी ललिता मेहता ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।तहरीर मिलने पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button