प्रथम पाइथन गेम अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज!
चंडीगढ़ के ताऊ देवीलाल इंटरनेशनल स्टेडियम में आयोजित प्रथम पाइथन गेम अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ धूमधाम से हुआ। उद्घाटन मैच में उत्तर प्रदेश और गुजरात की टीमें आमने-सामने हुईं। गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। उत्तर प्रदेश ने 50 गेंदों में 3 विकेट खोकर 114 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा

अमन यात्रा ब्यूरो,कानपुर देहात। चंडीगढ़ के ताऊ देवीलाल इंटरनेशनल स्टेडियम में आयोजित प्रथम पाइथन गेम अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ धूमधाम से हुआ। उद्घाटन मैच में उत्तर प्रदेश और गुजरात की टीमें आमने-सामने हुईं। गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। उत्तर प्रदेश ने 50 गेंदों में 3 विकेट खोकर 114 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। गुजरात की शुरुआत धीमी रही और लगातार विकेट गिरते रहे।
टीम 36 गेंदों में ही 33 रन पर ऑल आउट हो गई। उत्तर प्रदेश ने 80 रनों से शानदार जीत दर्ज की। दिव्यांश साहू 23 गेंदों में 47 रनों के साथ मैन ऑफ द मैच रहे। उत्कर्ष सिंह और अनुदेश चौरसिया ने तीन-तीन विकेट लेकर उत्तर प्रदेश की जीत में अहम भूमिका निभाई। उत्तर प्रदेश की अगली भिड़ंत आंध्र प्रदेश के साथ होगी। टीम के साथ कोच लेख चंद गुप्ता, जनरल सेक्रेटरी मुवीन खान और प्रेसिडेंट महेंद्र सिंह मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.