कानपुर देहात में विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में की आत्महत्या,परिजनों में मचा कोहराम
कानपुर देहात में सोमवार देर शाम एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोलाहल मच गया।सूचना पर पुलिस व फोरेंसिक टीम ने मौके पर जांच की।मामला कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र का है
- पुलिस जांच में जुटी
पुखरायां।कानपुर देहात में सोमवार देर शाम एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोलाहल मच गया।सूचना पर पुलिस व फोरेंसिक टीम ने मौके पर जांच की।मामला कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र का है।यहां के गाऊपुर निवासी विशाल संखवार की 21 वर्षीय पत्नी शालिनी ने देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में सीलिंग फैन की रॉड से दुपट्टे का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी।पति विशाल गुजरात में टाइल्स का काम कार्य करता है।मृतका का मायका औरैया जिले के सहायल थाना अंतर्गत पूराकला गांव में है।मृतका की मई 2022 में शादी हुई थी।घटना की जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की।फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य एकत्र कराए गए।मृतका के ससुर रामसेवक नागपुर में प्राइवेट नौकरी करते हैं।वहीं मृतका शालिनी अपनी सास विमला व देवर गौरव के साथ घर पर रहती थी।घटना की सूचना पर पहुंचे मृतका के पिता रामपाल व मां चांदनी का रो रो कर बुरा हाल था।थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।फोरेंसिक टीम ने मौके पर जांच की है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।