कानपुर देहात में तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार को मारी टक्कर,एक की मौत,एक गंभीर
कानपुर देहात में मंगलवार को तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार दो लोगों को जोरदार टक्कर मार दी।हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।जिनमें से एक की उपचार के दौरान मौत हो गई।मामला कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र के नधौवां गांव के पास का है
- परिजनों में मचा कोहराम पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी
पुखरायां।कानपुर देहात में मंगलवार को तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार दो लोगों को जोरदार टक्कर मार दी।हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।जिनमें से एक की उपचार के दौरान मौत हो गई।मामला कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र के नधौवां गांव के पास का है।मिली जानकारी के मुताबिक अनोखेपुरवा गांव निवासी राजेंद्र कुमार 58 वर्ष और करन कुमार 50 वर्ष बाइक से सांधूपुर गांव जा रहे थे।तभी नधौवां गांव के पास अचानक सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।जिसके चलते दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के वास्ते झींझक सीएचसी भेजा।जहां मौजूद चिकित्सक ने घायलों की हालत नाजुक देख प्राथमिक उपचार के पश्चात उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।जिला अस्पताल में उपचार के बाद उन्हें गंभीर हालत में कानपुर हैलट रेफर कर दिया गया।उपचार के दौरान राजेंद्र की मौत हो गई।हादसे के बाद पुलिस ने घायलों के परिजनों को सूचना दी।राजेंद्र की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।गांव में शोक की लहर छा गई।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।थाना प्रभारी संजय गुप्ता ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात बोलेरो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।फरार चालक की तलाश की जा रही है।