शिक्षक संघ द्वारा आयोजित विशाल धरने में कानपुर देहात के पदाधिकारियों ने किया सहभाग
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा प्रदेश व्यापी संघर्ष के चौथे चरण का आयोजन आज शिक्षा निदेशक शिविर कार्यालय पार्क रोड लखनऊ पर विशाल धरने के आयोजन के रुप मे किया गया l
- सरकार के प्रति जताया आक्रोश
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा प्रदेश व्यापी संघर्ष के चौथे चरण का आयोजन आज शिक्षा निदेशक शिविर कार्यालय पार्क रोड लखनऊ पर विशाल धरने के आयोजन के रुप मे किया गया l उक्त धरने में जनपद कानपुर देहात से संगठन के प्रदेशीय संरक्षक ठाकुर प्रसाद यादव, जिला अध्यक्ष नागेंद्र सिंह भदोरिया, जिला मंत्री विनोद मिश्र के संयुक्त नेतृत्व में सैकड़ो शिक्षकों ने बड़े उत्साह के साथ धरने में सहभागिता की l
अवगत कराते चलें प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षकों के प्रति लंबे समय से की जा रही उपेक्षात्मक नीतियों के विरोध में प्रदेशीय नेतृत्व के आवाहन पर प्रदेशव्यापी संघर्ष के चौथे चरण के अंतर्गत लखनऊ स्थित शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिविर कार्यालय पर विशाल धरने की घोषणा के अनुरूप आज बुधवार को आयोजित किया गया l धरने में सहभागिता करने के उपरांत जिला अध्यक्ष नागेंद्र भदोरिया जिला मंत्री विनोद मिश्र ने अवगत कराया की प्रदेश के माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों में लगातार पनप रहे असंतोष एवं आक्रोश का नजारा आज शिविर कार्यालय में आयोजित विशाल धरने में दिखाई दिया l
संगठन की प्रमुख मांगों में चयन बोर्ड अधिनियम की धारा 12 तथा 18 एवं 21 की फिर से स्थापना ,तदर्थ शिक्षकों की बहाली एवं विनियमितीकरण, वित्तविन विद्यालयों के शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन, निशुल्क चिकित्सा सुविधा, एनपीएस के रखरखाव में व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर करना, पुरानी पेंशन की बहाली, व्यवसायिक शिक्षकों को पूर्ण कालिक शिक्षक का दर्जा दिलाने, शिक्षकों की स्थानांतरण नीति का सरलीकरण, विषय विशेषज्ञ शिक्षकों को पुरानी पेंशन का लाभ दिलाने तथा कोरोना कल में रोके गए भत्तों एवं अवशेषों के भुगतान सहित विभिन्न लंबित समस्याओं के परिपेक्ष में उक्त प्रदेशव्यापी संघर्ष के रूप में विशाल धरना आयोजित किया गया l उक्त धरने में जनपद देहात के माध्यमिक विद्यालयों के सैकड़ो शिक्षकों ने बड़े ही उत्साह के साथ सहभागिता करने के लिए निजी वाहनों रेल तथा सड़क मार्ग से प्रस्थान किया l
जिनमें प्रमुख रूप से प्रमुख रूप से समरजीत सिंह कोषाध्यक्ष ,डॉ रोशन सिंह आय व्यय निरीक्षक ,सुधीर द्विवेदी अशोक कुमार ,वीरेंद्र सिंह गौतम, शिव प्रताप सिंह गजेंद्र सिंह ,संजय कुमार वर्मा, रघुवीर प्रसाद वर्मा, हिमांशु भदोरिया प्रमुख रूप से मौजूद रहे l धरने कि विशाल सफलता पर संगठन के प्रदेशीय संरक्षक पूर्व महामंत्री ठाकुर प्रसाद यादव, जिला अध्यक्ष नागेंद्र सिंह भदोरिया ,जिला मंत्री विनोद मिश्र ने आत्मिक आभार ज्ञापित किया हैl