कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

कानपुर देहात में पुलिस मुठभेड़ में दो लुटेरे गिरफ्तार

कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र में गुटैहा प्राथमिक विद्यालय के पास अज्ञात लुटेरों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया था।पुलिस ने महज कुछ ही घंटों में घटना का खुलासा करते हुए दो लुटेरों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है।मुठभेड़ के दौरान दोनों लुटेरों के पैर में गोली लगी है।

Story Highlights
  • लुटेरों के पैर में लगी गोली
  • लुटेरों के कब्जे से 35 हजार व दो अवैध तमंचा बरामद
  • कानपुर देहात: दिनदहाड़े लूट की घटना का खुलासा

पुखरायां। कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र में गुटैहा प्राथमिक विद्यालय के पास अज्ञात लुटेरों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया था।पुलिस ने महज कुछ ही घंटों में घटना का खुलासा करते हुए दो लुटेरों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है।मुठभेड़ के दौरान दोनों लुटेरों के पैर में गोली लगी है।पुलिस ने लुटेरों को जिला अस्पताल भेज दिया है।इस दौरान पुलिस को लुटेरों के कब्जे से 35000 रुपए व दो अवैध तमंचे भी बरामद हुए हैं।

पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि पीड़ित कमल शर्मा जो नरसूजा गांव का रहने वाला है।शराब ठेके से बिक्री का कैश लेकर जा रहा था।इस दौरान कार सवार लुटेरों ने उसकी गाड़ी के आगे कार लगाकर लूट की घटना को अंजाम दे दिया।पीड़ित ने घटना की जानकारी रूरा थाना पुलिस को दी।सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी और लुटेरों की तलाश में जुट गई।इस दौरान पुलिस टीम ने रसूलाबाद के नौहा नौगांव से लूट की घटना को अंजाम देने में इस्तेमाल की गई कार बरामद कर ली।

जिसके बाद से संदेह के आधार पर पुलिस टीम ने नौहा नौगांव के पास जंगल में लुटेरों की तलाश शुरू की।इस दौरान जंगल में मौजूद दो लुटेरों ने पुलिस पर गोली चलाना शुरू कर दिया।पुलिस की जवाबी कार्यवाही में दो लुटेरों के पैर में गोली लगी।पुलिस ने तत्काल दोनों को हिरासत में लेकर उपचार के वास्ते सीएचसी भेजा।जहां दोनों की हालत सामान्य बनी हुई है।वहीं पुलिस टीम फरार अन्य लुटेरों की तलाश में जुटी हुई है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस टीम ने लूट की घटना में शामिल दो आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस पूंछतांछ में आरोपियों की पहचान कानपुर नगर के घाटमपुर थाना क्षेत्र के कछवाइनपुरवा निवासी दीपक व कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र के पड़रौली निवासी नफीस के रूप में हुई है।फरार अन्य की तलाश की जा रही है।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button