कानपुर देहात में तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक सवारों को मारी टक्कर,दो की मौत
कानपुर देहात में रविवार को तेज रफ्तार डीसीएम की जोरदार टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।परिजनों को सूचना भेज दी गई है

- परिजन बेहाल,पुलिस ने जांच पड़ताल की
पुखरायां।कानपुर देहात में रविवार को तेज रफ्तार डीसीएम की जोरदार टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।परिजनों को सूचना भेज दी गई है।मामला कानपुर देहात के रनियां थाना क्षेत्र के रनियां कस्बे का है।यहां पर रविवार को तेज रफ्तार डीसीएम ने एक मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी।हादसे में पंजाब प्रांत के मड़वारा जिले के बालागढ़ निवासी सतीश 37 वर्ष तथा कानपुर देहात के मूसानगर थाना क्षेत्र के सुल्तनापुर निवासी अंकुर 19 वर्ष की दर्दनाक मौत हो गई।घटना की सूचना पुलिस को दी गई।सूचना मिलने पर थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.