
ठेकेदार ने किया जमकर भ्रष्टाचार, सिंचाई विभाग के अधिकारी मौन
सिंचाई विभाग कालोनी परिसर में हो रहा थर्ड क्वालिटी के सामग्रियों से कार्य
थर्ड क्वालिटी के ईट व भस्सी से ढलाई, व जोड़ाई किया गया कार्य
चकिया विधायक व डीएम ने मामले को लिया संज्ञान, जांच कर होगी कार्रवाई
गुणवत्ता से समझौता हुआ तो होगी कानूनी कार्रवाई-डीएम
चकिया, चंदौली। केंद्र व प्रदेश सरकार जहां भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए तरह-तरह के उपाय रच रही है तो कुछ भ्रष्टाचारी सरकार के मंसूबों पर पानी फिरते हुए भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने में लगे हुए हैं। नगर पंचायत स्थित सिंचाई विभाग कॉलोनी में करोड़ों रुपए की लागत से मरम्मत कार्य कराया जा रहा है। फिलहाल सीसी निर्माण, साईडवाल निर्माण के साथ ही अन्य कार्य हो रहे हैं। यह कार्य ठेकेदार के माध्यम से कराया जा रहा है, जो भ्रष्टाचार खुलेआम कर रहा है। कराए जा रहे कार्य में थर्ड क्वालिटी के ईट व भस्सी का इस्तेमाल धड़ल्ले से किया जा रहा है, जिसपर सिंचाई विभाग के अधिकारियों का भी ध्यान नहीं जा रहा है। इससे लोगों ने अनुमान लगाया कि शायद अधिकारी भी मिली भगत कर मोटी कमीशन खाकर सर्दी में गर्म हो चुके हों।
बता दें कि सिंचाई विभाग कॉलोनी का मरम्मत शासन द्वारा करोड़ों रुपए की लागत से कराया जा रहा है। यह कार्य ठेकेदार को अधिकारियों ने सौंप दिया है। ठेकेदार अपनी मनमानी दिखाते हुए भ्रष्टाचार पर पूरी तरह उतारू हो गया है। वर्तमान समय में सिंचाई विभाग कॉलोनी परिसर में थर्ड क्वालिटी ईट से साईडवाल व भस्सी से ढ़लाई का कार्य कराया जा रहा है। इस भ्रष्टाचार पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों का ध्यान बिल्कुल नहीं जा रहा है। लोगों का कहना है की शायद अधिकारी सर्दी में मोटी रकम लेकर गर्मी महसूस कर रहे हों। मामले की शिकायत जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे से की गई। जहां डीएम ने आश्वासन देते हुए कहा कि मामले की जांच कराकर ठेकेदार व विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। इस भ्रष्टाचार की शिकायत लोगों ने क्षेत्रीय विधायक कैलाश आचार्य से भी किया,उन्होंने भी कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी जो दोषी पाया जाएगा कार्रवाई अवश्य होगी। इस मामले में विधायक ने अधीक्षण अभियंता वाराणसी से बात कर जांच रिपोर्ट देने की बात कही। विधायक ने यह भी कहा कि जिलाधिकारी को संज्ञान में देकर जांच अवश्य कराई जाए।
अब देखना यह है कि विधायक जी केवल आश्वासन देते हैं या फिर मामले को ठेकेदार व अधिकारी मिलकर लीपा पोती ही कर देते हैं। शायद विधायक जी अपना वोट व पछ बचाने के चक्कर में एक्शन न ले पाए, ऐसा लोगों का सोचना है। लोगों ने यह उम्मीद जताया है कि विधायक जी तक इस भ्रष्टाचार की सूचना पहुंचाई गई है तो कार्रवाई निश्चित ही होगी।
कार्रवाई नहीं हुई तो नगरवासी मुख्यमंत्री से करेंगे शिकायत
नगर पंचायत के निवासियों ने कहा कि भ्रष्टाचार करने वाले ठेकेदार व कमिशन खा चुके अधिकारियों पर कार्रवाई सुनिश्चित होनी चाहिए। अन्यथा मामले की शिकायत उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी से की जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.