जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में बहरई ने बहमनौती को तथा नवीपुर ने केशी को पछाड़ा,बड़ी संख्या में उमड़े दर्शक
बरौर कस्बे के जेबीसी मैदान में जय भारत क्रिकेट क्लब एवं पटेल क्लब के तत्वाधान में आयोजित 10 दिवसीय जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन मंगलवार को खेल का आयोजन किया गया।इस दौरान दर्शकों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया

पुखरायां।बरौर कस्बे के जेबीसी मैदान में जय भारत क्रिकेट क्लब एवं पटेल क्लब के तत्वाधान में आयोजित 10 दिवसीय जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन मंगलवार को खेल का आयोजन किया गया।इस दौरान दर्शकों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन मंगलवार को कुल चार मैच खेले गए।पहला मैच बहमनौती तथा बहरई टीमों के मध्य खेला गया। बहरई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित आठ ओवर में 79 रन बनाए।बदले में बहमनौती की टीम मात्र 72 रन पर ही सिमट गई तथा मैच बहरई के पक्ष में रहा।दूसरा मैच मुड़ेरा तथा नोनापुर टीम के मध्य खेला गया।नोनापुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित आठ ओवर में 92 रन समेटे।जवाब में मुड़ेरा की टीम मात्र 53 रन ही बना सकी।तीसरा मैच केशी तथा नवीपुर के मध्य खेला गया।नवीपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केशी के सामने 90 रनों का लक्ष्य रखा।परंतु जवाब में केशी की टीम मात्र 52 रनों पर ही सिमट गई।इस तरह से मैच नवीपुर के पक्ष में गया।चौथे मैच में अमरौधा की टीम ने बजरंग क्रिकेट क्लब बरौर की टीम को पराजित किया।मैच में निर्णायक की भूमिका शनि सचान,प्रभांश सचान,अभिषेक सचान,विकास सचान,योगेंद्र सचान ने निभाई।स्कोरर की भूमिका संगम,जीतू,विनीत कमल ने तथा कमेंट्रेटर की भूमिका गुरई अवस्थी तथा आशू सचान ने निभाई।इस मौके पर अमन सचान,सुजीत नेता,शीलू कश्यप, अमित कश्यप,अरविंद सचान, छोटेलाल,रिशी सचान, योगेंद्र सचान समेत बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.