निजामी क्रिकेट क्लब बरौर ने कृपालपुर को तथा अकबरपुर ने शाहजहांपुर को पछाड़ा
बरौर कस्बे के जेबीसी मैदान में जय भारत क्रिकेट क्लब तथा पटेल क्लब के संयुक्त तत्वाधान में चल रही 10 दिवसीय जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के छठे दिन शुक्रवार को खेल का आयोजन किया गया।इस दौरान दर्शकों ने खिलाड़ियों का खूब उत्साहवर्धन किया।गुरुवार को प्रतियोगिता में कुल पांच मैच खेले गए

- दर्शकों ने खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन
- बरौर क्रिकेट प्रतियोगिता
पुखरायां।बरौर कस्बे के जेबीसी मैदान में जय भारत क्रिकेट क्लब तथा पटेल क्लब के संयुक्त तत्वाधान में चल रही 10 दिवसीय जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के छठे दिन शुक्रवार को खेल का आयोजन किया गया।इस दौरान दर्शकों ने खिलाड़ियों का खूब उत्साहवर्धन किया।गुरुवार को प्रतियोगिता में कुल पांच मैच खेले गए।पहला मैच निजामी क्रिकेट क्लब बरौर तथा कृपालुपुर टीम के मध्य खेला गया।निजामी क्रिकेट क्लब बरौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया तथा निर्धारित आठ ओवर में 99 रन बनाए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी कृपालपुर की टीम मात्र 75 रनों पर ही सिमटकर रह गई और मैच निजामी क्रिकेट क्लब बरौर के पक्ष में रहा।दूसरा मैच शाहजहांपुर तथा अकबरपुर टीम के मध्य खेला गया।अकबरपुर टीम ने पहले बल्लेबाजी कर निर्धारित आठ ओवर में विशाल 124 रनों का स्कोर खड़ा किया तथा जीत के लिए शाहजहांपुर की टीम के समक्ष 125 रनों का लक्ष्य रखा।जवाब में शाहजहांपुर की टीम मात्र 68 रन ही बना सकी और मैच अकबरपुर टीम ने अपने पक्ष में कर लिया।तीसरा मैच केशी व खोखा अकबरपुर के मध्य खेला गया।
केशी टीम ने बल्लेबाजी कर निर्धारित ओवर में 182 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर खोखा की टीम के सामने जीत के लिए 183 रनों का लक्ष्य रखा।जवाब में खोखा अकबरपुर की टीम को मात्र 72 रनों पर ही संतोष करना पड़ा।मैच में निर्णायक की भूमिका सनी सचान,अभिषेक,विकास सचान तथा अवधेश कश्यप ने निभाई।मैच में केशी की टीम में मनीष ने सर्वाधिक 83 रन तथा अकबरपुर टीम में मयंक ने सर्वाधिक 42 रन बनाए।कमेंट्रेटर की भूमिका संदीप तथा गुरई अवस्थी ने तथा स्कोरर की भूमिका आशीष कश्यप,सनी गौतम तथा जीत सिंह ने निभाई। इस अवसर पर दर्शकों ने खिलाड़ियों का खूब उत्साहवर्धन भी किया।इस मौके पर प्रदीप सचान,अमन सचान,संजय दादा,मन्नन पांडेय,नकुल सचान,लवली वर्मा,अभिषेक,प्रशांत गौतम समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.