हैरान कर देने वाला खुलासा: कानपुर देहात का दरोगा निकला रिश्वतखोर
कानपुर देहात के रूरा थाने में तैनात दरोगा यशपाल को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों पकड़ा। आरोप है कि दरोगा ने एक महिला से मुकदमें में आरोप पत्र दाखिल करने के बदले 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी।

- कानपुर देहात में दरोगा निलंबित,एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा था, हो सकती है बड़ी कार्यवाही
पुखरायां। कानपुर देहात के रूरा थाने में तैनात दरोगा यशपाल को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों पकड़ा। आरोप है कि दरोगा ने एक महिला से मुकदमें में आरोप पत्र दाखिल करने के बदले 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी।
महिला ने इस घूसखोरी की शिकायत एंटी करप्शन टीम से की थी,जिसके बाद कार्यवाही की गई। एंटी करप्शन टीम ने बुधवार को जाल बिछाकर दरोगा को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया और अकबरपुर थाने ले आई। पूंछतांछ के बाद टीम आरोपी को लेकर लखनऊ चली गई।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने दारोगा यशपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और दरोगा के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।
जिसकी जांच क्षेत्राधिकारी अकबरपुर कर रही हैं।पुलिस सूत्रों की मानें तो जांच रिपोर्ट के आधार पर दरोगा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.