पुखरायां में ठंड से राहत के लिए चाय वितरण का आयोजन
पुखरायां के नोनापुर तिराहे के पास स्थित गोयल ज्वैलर्स के संरक्षक मुरारी लाल गोयल ने कड़ाके की ठंड के बीच आने-जाने वाले राहगीरों के लिए चाय, बिस्कुट, नमकीन और टोस्ट वितरण का आयोजन किया।
सुनीत श्रीवास्तव,कानपुर देहात। पुखरायां के नोनापुर तिराहे के पास स्थित गोयल ज्वैलर्स के संरक्षक मुरारी लाल गोयल ने कड़ाके की ठंड के बीच आने-जाने वाले राहगीरों के लिए चाय, बिस्कुट, नमकीन और टोस्ट वितरण का आयोजन किया। इस पहल का राहगीरों ने दिल खोलकर स्वागत किया और गरम चाय पीकर राहत की सांस ली।
इस अवसर पर, मुरारी लाल गोयल के साथ उनके परिजनों प्रफुल्ल कुमार गोयल, राजकुमार गोयल, समरेन्द्र, अरमीत, अमर और अर्थव उपस्थित थे। इसके अलावा, नीलू, विनीत निगम राज, कल्लू पटेल, विनोद कटियार, डॉ. अमित, ज्ञान, सत्यप्रकाश, अतुल, अनिल गुप्ता, अशोक सचान और सौरभ सचान जैसे कई अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे।
गोयल ने कहा, “ठंड का मौसम अक्सर उन लोगों के लिए कठिन होता है जो बाहर काम करते हैं या यात्रा करते हैं। हम समझते हैं कि गरम चाय पीने से शरीर को गर्माहट और ऊर्जा मिलती है, इसलिए हमने जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए यह पहल शुरू की है।”
राहगीरों ने गोयल के इस सामाजिक कार्य की प्रशंसा की और इसके लिए उन्हें धन्यवाद दिया। आयोजन के दौरान, सभी आवश्यक कोविड-19 सावधानियों का पालन किया गया।