25 जनवरी को देश मनायेगा 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस आगामी 25 जनवरी को "वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम" थीम पर मनाया जाएगा। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता के महत्व को उजागर करने के लिए विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा
- आखिर हर साल 25 जनवरी को ही क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय मतदाता दिवस
कानपुर देहात। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस आगामी 25 जनवरी को “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम” थीम पर मनाया जाएगा। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता के महत्व को उजागर करने के लिए विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। आयोग द्वारा शैक्षणिक संस्थानों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने के निर्देश जारी किए हैं। इसके अंतर्गत वाद-विवाद, परिचर्चा, क्विज, रंगोली, लघु नाट्य, गायन, पेंटिंग और निबंध लेखन जैसी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। 25 जनवरी 2025 को समस्त शासकीय विभागों में प्रातः 11 बजे या यथोचित समय में अधिकारियों और कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाई जाएगी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2025 के लिए आयोग द्वारा निर्धारित आधिकारिक लोगो का उपयोग कार्यालय की स्टेशनरी, वेबसाइट और मर्चेंडाइज पर किया जा सकता है। साथ ही इस आयोजन से संबंधित फोटोग्राफी और गतिविधियों को #NVD2025 हैशटैग के साथ आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया है।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस-
राष्ट्रीय मतदाता दिवस का मुख्य उद्देश्य नागरिकों में चुनावी जागरुकता पैदा करना और उन्हें चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है। देश के मतदाताओं को समर्पित, राष्ट्रीय मतदाता दिवस का इस्तेमाल मतदाताओं, खासतौर पर नए युवा मतदाताओं के नामांकन की सुविधा के लिए भी किया जाता है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर अलग-अलग कैंप लगाए जाते हैं और फर्स्ट टाइम वोटर्स को उनका मतदाता फोटो पहचान पत्र दिया जाता है कई जगहों पर युवाओं के लिए सेल्फी प्वाइंट भी लगाए जाते हैं। भारत 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने जा रहा है। इसके लिए चुनाव आयोग ने तमाम राज्यों और जिलों में तैयारियां की हैं।
कब से मनाया जाता है मतदाता दिवस-
दरअसल 25 जनवरी 1950 को ही भारत के चुनाव आयोग की स्थापना हुई थी इसके बाद 26 जनवरी को देश में संविधान लागू हुआ। इस दिन को पहले सिर्फ याद किया जाता था लेकिन साल 2011 से इसे एक दिवस के तौर पर मनाया जाने लगा तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने पहली बार 2011 में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया था इसके बाद से ही पूरे देश में हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है।