सीडीओ ने फसल बीमा प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखा किया रवाना
यह गांव-गांव जाकर लोगों को फसल बीमा एवं किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक करेगा।

कानपुर देहात,अमन यात्रा : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए स्वीकृत युनीवर्सल सोम्पो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के फसल बीमा के प्रचार वाहन को जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने कलेक्टेªट कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार किसानों कि आय 2022 तक दोगुनी करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस योजना से ज्यादा से ज्यादा लाभ किसानों को मिल सके, इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए जिले में प्रचार वाहन बीमा कंपनी की ओर से लगाया जा रहा है। यह गांव-गांव जाकर लोगों को फसल बीमा एवं किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक करेगा।
कार्यक्रम में उप निदेशक कृषि विनोद कुमार यादव एवं जिला कृषि अधिकारी सुमित पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत ऋणी और गैर ऋणी कृषकों को प्राकृतिक आपदाओं के हमलों के कारण किसी अधिसूचित फसल की विफलता की दशा में बीमा संरक्षण और आर्थिक सहायता प्रदान कर रहा है। हरी झंडी दिखाने से पहले मुख्य विकास अधिकारी ने बीमा कंपनी के अधिकारियों से जानकारी ली। बीमा कंपनी के द्वारा बताया गया कि टीम गांव-गांव में घर-घर जाकर किसानों को फसल बीमा के लिए प्रेरित कर रही है। बताया गया कि बीमा कराने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2020 है। इस मौके पर वरिष्ठ कोषाधिकारी केके पाण्डेय, डीआईओएस अरविन्द कुमार द्विवेदी आदि अधिकारीगण व बीमा कंपनी के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.