कानपुर देहात में हाइवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई अज्ञात व्यक्ति की मौत, 24 घंटे बाद भी नहीं हो पाई शिनाख्त
कानपुर देहात में बीते गुरुवार को रनियां थाना क्षेत्र के उमरन व खानचंद्रपुर के बीच नेशनल हाइवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई अज्ञात व्यक्ति की मौत की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस अज्ञात व्यक्ति की शिनाख्त में जुटी है।

- पुलिस अज्ञात व्यक्ति की शिनाख्त में जुटी है।
कानपुर देहात में बीते गुरुवार को रनियां थाना क्षेत्र के उमरन व खानचंद्रपुर के बीच नेशनल हाइवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई अज्ञात व्यक्ति की मौत की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस अज्ञात व्यक्ति की शिनाख्त में जुटी है।
पुलिस का कहना है कि जल्द शिनाख्त कर ली जाएगी। बताते चलें कि बीते गुरुवार की रात्रि करीब 11.30 बजे थाना क्षेत्र के खानचंद्रपुर व उमरन ढाबा के बीच नेशनल हाइवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया। अस्पताल में मौजूद चिकित्सक ने परीक्षण उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने अज्ञात शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और शिनाख्त में जुट गई थी।
वहीं मामले में 24 घंटे बीत जाने के बाद भी युवक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस अज्ञात युवक की शिनाख्त में जुटी हुई है। थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी का कहना है कि शिनाख्त के प्रयास जारी हैं। जल्द शिनाख्त कर ली जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.