अपर जिला जज ने किया जिला कारागार का निरीक्षण, कैदियों को दिए अधिकारों की जानकारी
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर के तत्वावधान में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आज जिला कारागार, फतेहपुर का निरीक्षण किया गया।

विवेक सिंह, फतेहपुर : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर के तत्वावधान में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आज जिला कारागार, फतेहपुर का निरीक्षण किया गया। जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अनुपालन में यह निरीक्षण किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य निरूद्ध बंदियों के अधिकारों और उनकी समस्याओं का निपटान करना था।
निरीक्षण में कई अधिकारी रहे उपस्थित:
इस निरीक्षण में अजय सिंह प्रथम, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अनिल कुमार जेलर, कृपाल सिंह डिप्टी जेलर, अभय कुमार गौतम डिप्टी जेलर, माया डिप्टी जेलर, शिवसौरभ मिश्रा लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल-न्याय रक्षक, अशोक कुमार, लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल-न्याय रक्षक, रोशनी, लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल-न्याय रक्षक, वर्षा गुप्ता, धनश्याम लिपिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रमेश कुमार शुक्ला अर्दली जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आदि उपस्थित रहे।
कैदियों को उनके अधिकारों के बारे में बताया गया:
अजय सिंह प्रथम, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर की तरफ से नियुक्त किए गए लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल ने कैदियों को उनके विधिक अधिकारों के बारे में जानकारी दी।
असिस्टेंट लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल रोशनी उमराव ने कैदियों को बताया कि यदि उनके पास जमानत विचारण हेतु अधिवक्ता नहीं है, तो वे जेल में नियुक्त जेल पीएलवी और जेल प्राधिकारियों के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को आवेदन कर सकते हैं।
न्याय रक्षक-डिप्टी लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल शिव सौरभ मिश्रा ने निरूद्ध कैदियों को जेल प्राधिकारियों द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताया और यह भी बताया कि यदि इन सुविधाओं में कमी होती है, तो वे सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को जेल पीएलवी के माध्यम से लिखित रूप से अवगत करा सकते हैं।
न्याय रक्षक-असिस्टेन्ट लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि जेल विजिटर के रूप में रोशनी उमराव और अशोक कुमार मिश्रा नियमित अंतराल में कारागार आते हैं, तो उन्हें भी अपनी समस्या से अवगत कराया जा सकता है, ताकि उनके निराकरण हेतु अग्रिम कार्यवाही कराई जा सके।
वृद्ध कैदियों को चश्मा वितरित:
अपर जिला जज-सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अजय सिंह प्रथम ने निरूद्ध वृद्ध कैदियों को उनके नजर के चश्मे वितरित किए। उन्होंने सबसे पहले जेल के सबसे बुजुर्ग कैदी रामशरण को अपने हाथों से चश्मा पहनाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।
खाने की गुणवत्ता की जांच:
कैदियों को दिए जाने वाले खाने की गुणवत्ता को स्वयं अपर जिला जज-सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर अजय सिंह प्रथम, न्याय रक्षक रोशनी, न्याय रक्षक अशोक मिश्रा, न्याय रक्षक शिव सौरभ मिश्रा और कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का स्टाफ वर्षा गुप्ता ने चखकर जांच की। रोटी का वजन मानक के अनुरूप पाया गया।
जेल में साफ-सफाई व्यवस्था संतोषजनक:
जेल में साफ-सफाई पाई गई। किसी भी कैदी द्वारा कोई शिकायत नहीं बताई गई।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.