रसूलाबाद : डंपर की टक्कर से बाइक सवार की मौत, चालक फरार
कानपुर देहात के रसूलाबाद में बीती गुरुवार की रात्रि डंपर की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

- रसूलाबाद में ऋषि आश्रम के सामने हुआ हादसा
- अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
- पुलिस ने शुरू की तलाश
कानपुर देहात के रसूलाबाद में बीती गुरुवार की रात्रि डंपर की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों ने अज्ञात चालक के विरुद्ध थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
रसूलाबाद थाना क्षेत्र के हरचंद निवादा गांव निवासी सर्वेश पाल ने पुलिस को बताया कि बीते गुरुवार की रात्रि करीब 10.30 बजे उसका पुत्र अनुज पाल मोटरसाइकिल से अपने गांव से रसूलाबाद जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में ऋषि आश्रम रसूलाबाद के सामने पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर के चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसकी मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अनुज को घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसूलाबाद ले जाया गया। जहां पर मौजूद चिकित्सक ने परीक्षण उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फरार चालक की तलाश की जा रही है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.