Whatsapp के 5 कमाल के फीचर्स, मिलेगा आपकी हर समस्या का समाधान
व्हाट्सऐप के कई ऐसे फीचर्स हैं जिनके बारे में शायद ही आप जानते हैं. ये फीचर्स आपके काम को आसान बना देता है साथ ही आपकी प्राइवेसी के लिए भी काफी अहम हैं.
2- बिना इयरफोन के सुनें ऑडियो मैसेज- अगर आपको कोई व्हाट्सऐप पर वॉइस मैसेज भेजता है तो उसे सुनने के लिए आपको इयरफोन लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप सिर्फ प्ले बटन दबाकर कॉल की तरह ही उस मैसेज को सुन सकते हैं. आज मैसेज को प्ले कर अपने कान के पास लगाएंगे वो स्पीकर नहीं बल्कि इयरपीस की मदद से चलने लगेगा. आप वॉकी-टॉकी की तरह किसी भी मैसेज को सुन सकते हैं.
3- व्हाट्सऐप पर लैंडलाइन नंबर रजिस्टर करें- आप चाहें तो वॉट्सऐप में लैंडलाइन नंबर भी यूज कर सकते हैं. हालांकि ये नंबर नॉर्मल वॉट्सऐप में काम नहीं करेगा, इसके लिए आपको बिजनेस ऐप डाउनलोड करना होगा. अब आपके पास OTP कन्फर्म करने के लिए मैसेज आएगा. अब आपको +91 कोड चुनना होगा और फिर आपका लैंडलाइन नंबर. ध्यान रखें आपको नंबर के आगे से 0 हटाना होगा. अब आपके लैंडलाइन पर ओटीपी आएगा जो वैलिड नहीं होगा इसके लिए आपको कॉल मी ऑप्शन का इंतजार करना होगा. इस प्रक्रिया के बाद आप अपना वॉट्सऐप अकाउंट ऑपरेट कर सकते हैं.
4- फेक वॉट्सऐप अकाउंट- अगर आपके पास +91 की जगह +1 से कोई मैसेज आता है तो आप समझ जाएं कि वो फेक मैसेज है. ये मैसेज आपको किसी दूसरे देश से भेजा गया है. ऐसे में ये व्हाट्सऐप अकाउंट फेक भी हो सकता है. इसलिए आपको ऐसे मैसेज पढ़ने से पहले अलर्ट होने की जरूरत है.
5- आपके मैसेज कोई और तो नहीं पढ़ रहा- कई बार लोग अपने ऑफिस या किसी दूसरे डिवाइस पर भी अपना व्हाट्सऐप ओपन कर लेते हैं लेकिन वहां से लॉग आउट करना भूल जाते हैं ऐसे में आप वॉट्सऐप वेब से ये जान सकते हैं कि कहीं आपका अकाउंट किसी दूसरी जगह लॉग इन तो नहीं है. इसके लिए आप सेटिंग्स में जाकर QR कोड से ये चेक कर सकते हैं.