कानपुर देहात में हाइवे किनारे मिला अज्ञात युवक का शव, मचा हड़कंप
कानपुर देहात के अमराहट थाना क्षेत्र के महटोली गांव के निकट हाइवे किनारे एक किराए की दुकान के पास टीन शेड के नीचे मंगलवार को एक 38 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।

कानपुर देहात के अमराहट थाना क्षेत्र के महटोली गांव के निकट हाइवे किनारे एक किराए की दुकान के पास टीन शेड के नीचे मंगलवार को एक 38 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई।
सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्यवाही शुरू कर दी।पुलिस ने स्थानीय लोगों से युवक के शिनाख्त के प्रयास कराए परन्तु युवक की अभी तक शिनाख्त नहीं की जा सकी है।पुलिस ने लोगों से मदद की अपील की है।मृतक युवक का रंग सांवला,नाक कान कद औसत,लंबाई 5 फुट 4 इंच है।मृतक नीला स्वेटर,महरूम रंग की टीशर्ट,रीबुक लिखा हुआ काले रंग का लोवर तथा दाहिने हांथ में पीले धातु का कड़ा पहने हुए है।
मृतक के दाहिने हांथ में अजय कुमार लव्स यू गुदा है तथा बाएं हाथ में शिव भगवान का टैटू बना है।पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।थाना प्रभारी सुरजीत कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।शव के शिनाख्त के प्रयास कराए जा रहे हैं।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.