महाशिवरात्रि को शांतिपूर्वक मनाने की अपील, गड़बड़ी करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
रसूलाबाद थाना परिसर में मंगलवार को महाशिवरात्रि को लेकर क्षेत्रीय गणमान्य नागरिकों के साथ शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

- महाशिवरात्रि पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस की पैनी नजर
- शांतिपूर्ण व सौहाद्रपूर्ण माहौल में मनाएं त्योहार : राजीव सिरोही
- माहौल खराब करने वालों से सख्ती से निबटेगी पुलिस : कोतवाल
कानपुर देहात : रसूलाबाद थाना परिसर में मंगलवार को महाशिवरात्रि को लेकर क्षेत्रीय गणमान्य नागरिकों के साथ शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में त्योहार को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की गई। वहीं, अमन चैन में खलल डालने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की बात कही गई।
बैठक के दौरान क्षेत्राधिकारी राजीव सिरोही ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग महाशिवरात्रि का पर्व शांतिपूर्ण व सौहाद्रपूर्ण माहौल में मनाएं। शराब इत्यादि व्यसन से बचें। इस दौरान अगर कोई व्यक्ति माहौल खराब करने का प्रयास करता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें ताकि उसके विरुद्ध त्वरित कार्यवाही की जा सके। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
कोतवाल अनिल कुमार ने कहा कि महाशिवरात्रि के दौरान प्रसिद्ध धर्मगढ़ बाबा मंदिर समेत क्षेत्र के सभी मंदिरों में पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा। किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दें। पर्व के दौरान माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही करेगी।
इस मौके पर नायब तहसीलदार अभिनय चतुर्वेदी, खंड विकास अधिकारी डीपी यादव, एसडीओ शहादत अली समेत पुलिसकर्मी व बड़ी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.