रायगढ़ में दामाद ने लगाई सास के घर में आग, लाखों का सामान जलकर राख
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक दामाद ने अपनी सास के घर को आग के हवाले कर दिया।

- दामाद की नशे की हालत में की घटना, घर का सारा सामान जला
- घर जमाई रहता था लीलाधर, झगड़े के बाद की घटना
- पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार, जांच जारी
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक दामाद ने अपनी सास के घर को आग के हवाले कर दिया। घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आती है जहां ग्राम जतरा निवासी फूलबाई (55) के घर में रखा लगभग 1 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया।
ग्राम तोलगे निवासी लीलाधर धोबा, जो शादी के बाद अपनी सास के घर में घर जमाई बनकर रहता था, ने सोमवार को घर में हुए विवाद के बाद यह कदम उठाया। घर में रखे अलमारी, धान समेत लाखों का सामान आग की चपेट में आकर नष्ट हो गया।
फूलबाई धोबा की बेटी की शादी लीलाधर से हुई थी और शादी के बाद लीलाधर उसके घर में रहने लगा था। शादी को करीब 10 साल हो चुके हैं और उनके चार बच्चे हैं। फूलबाई के पति की मृत्यु के बाद लीलाधर को घर जमाई के रूप में रखा गया था ताकि वह अपनी सास की देखभाल कर सके।
हालांकि, समय के साथ लीलाधर छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करने लगा। सोमवार को भी एक ऐसे ही विवाद के बाद लीलाधर ने घर में आग लगाने की धमकी दी और अपनी सास, पत्नी और बच्चों को घर से बाहर निकाल दिया। रात करीब 11 बजे, नशे की हालत में घर में आग लगा दी।
आग की लपटों को देखकर आसपास के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
बुधवार को, फूलबाई ने लैलूंगा थाना में लीलाधर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। लैलूंगा थाना प्रभारी राजेश जांगड़े ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.