कानपुर देहात: महाशिवरात्रि और कुम्भ स्नान को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा
महाशिवरात्रि और कुम्भ स्नान के मद्देनजर जिलाधिकारी आलोक सिंह और पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने शनिवार को बारा जोड़ क्षेत्र का दौरा कर ट्रैफिक व्यवस्था का निरीक्षण किया।

- डीएम और एसपी ने बारा जोड़ पहुंचकर दिए यातायात सुचारू रखने के निर्देश
कानपुर देहात, 22 फरवरी 2025: महाशिवरात्रि और कुम्भ स्नान के मद्देनजर जिलाधिकारी आलोक सिंह और पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने शनिवार को बारा जोड़ क्षेत्र का दौरा कर ट्रैफिक व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने यातायात को सुचारू बनाए रखने और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने यातायात प्रभारी को सख्त निर्देश दिए कि हाईवे पर कहीं भी वाहन खड़े न होने पाएं और सभी वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़ा कराया जाए। उन्होंने कहा कि अनधिकृत रूप से खड़े वाहनों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाए। साथ ही, यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि यातायात का संचालन लगातार और निर्बाध रूप से चलता रहे।
हाईवे पर विशेष व्यवस्था के निर्देश
जिलाधिकारी ने बारा जोड़ मोड़ से टोल तक हाईवे पर अनावश्यक वाहनों को खड़ा न होने देने के निर्देश दिए। इसके अलावा, उन्होंने जगह-जगह यातायात पुलिस, एम्बुलेंस और अन्य आवश्यक सुविधाओं की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने भी यातायात व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस कर्मियों को सक्रिय रहने की हिदायत दी।
इस मौके पर तहसीलदार अकबरपुर, यातायात प्रभारी, पुलिस कर्मी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। प्रशासन का लक्ष्य है कि महाशिवरात्रि और कुम्भ स्नान के दौरान यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और यातायात व्यवस्था पूरी तरह सुगम बनी रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.