कविता इंटर कॉलेज गौरानगर में पहले दिन की बोर्ड परीक्षा सकुशल संपन्न,60 ने छोड़ी परीक्षा
कानपुर देहात के कविता इंटर कॉलेज गौरानगर लालपुर में सोमवार को पहले दिन की हिंदी विषय की बोर्ड परीक्षा अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक सत्येंद्र सिंह व स्टैटिक मजिस्ट्रेट दिनेश सिंह सोनकर की निगरानी में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में सकुशल संपन्न कराई गई

- सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में सम्पन्न कराई गई परीक्षा
पुखरायां।कानपुर देहात के कविता इंटर कॉलेज गौरानगर लालपुर में सोमवार को पहले दिन की हिंदी विषय की बोर्ड परीक्षा अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक सत्येंद्र सिंह व स्टैटिक मजिस्ट्रेट दिनेश सिंह सोनकर की निगरानी में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में सकुशल संपन्न कराई गई।केंद्र व्यवस्थापक राजेश सिंह ने बताया कि परीक्षा की सुचिता को बनाए रखने के लिए सभी कक्षों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए।परीक्षार्थियों को सघन तलाशी के बाद ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने दिया गया व किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक सामान प्रतिबंधित रहा।सुबह की पाली में हाइस्कूल तथा शाम की पाली में इंटरमीडिएट की हिन्दी विषय की परीक्षा संपन्न कराई गई।सुबह की पाली में हाइस्कूल परीक्षा में कुल पंजीकृत 306 परीक्षार्थियों में से 282 ने परीक्षा दी वही 24 ने परीक्षा में सख्ती के चलते परीक्षा छोड़ दी।वहीं शाम की पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल पंजीकृत 309 परीक्षार्थियों में से 273 ने परीक्षा दी वही 36 ने परीक्षा छोड़ दी।सभी कक्ष निरीक्षकों को अनुचित गतिविधियों को रोकने के कड़े निर्देश दिए गए हैं।इस मौके पर शिक्षक देवनारायण,रमेश,जगपाल सिंह,हरिमोहन सिंह,अखिलेश सिंह,कुलप्रकाश,विकास,अनीता यादव आदि मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.