कानपुर मंडल में सुगम यातायात और दुर्घटना-मुक्त सड़कें सुनिश्चित करने के लिए मंडलायुक्त की बैठक
मंडलायुक्त कानपुर मंडल के. विजयेंद्र पांडियन की अध्यक्षता में मंगलवार को छह बंगलिया स्थित कैम्प कार्यालय में संभागीय परिवहन प्राधिकरण और संभागीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई।

कानपुर नगर : मंडलायुक्त कानपुर मंडल के. विजयेंद्र पांडियन की अध्यक्षता में मंगलवार को छह बंगलिया स्थित कैम्प कार्यालय में संभागीय परिवहन प्राधिकरण और संभागीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई। इस दौरान मंडलायुक्त ने कानपुर मंडल के सभी जनपदों में सुगम, दुर्घटनारहित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने और जाम की समस्या से निजात पाने के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की।
बैठक में मंडलायुक्त ने अधिकारियों को यातायात प्रबंधन को बेहतर करने और सड़क सुरक्षा के मानकों को लागू करने के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कानपुर मंडल में जाम की समस्या को दूर करने और दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने की हिदायत दी। मंडलायुक्त ने कार्यों की वस्तुस्थिति परखते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, ताकि आम जनता को सुरक्षित और सुविधाजनक यातायात व्यवस्था का लाभ मिल सके।
यह बैठक क्षेत्र में सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया और अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की। मंडलायुक्त ने स्पष्ट किया कि इन निर्देशों का पालन समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित किया जाए।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.