कानपुर देहात में युवक की संदिग्ध मौत मामले में पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज,पुलिस जांच में जुटी
कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र के नधौवां गांव में बीते दिनों एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले ने नया मोड ले लिया है।मृतक के भाई ने मृतक की पत्नी समेत पांच के विरुद्ध प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।मृतक के भाई शकील ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि उसके भाई इलियास की शादी चार वर्ष पहले औरैया के कांशीराम कॉलोनी की रहने वाली तबस्सुम से हुई थी

पुखरायां।कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र के नधौवां गांव में बीते दिनों एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले ने नया मोड ले लिया है।मृतक के भाई ने मृतक की पत्नी समेत पांच के विरुद्ध प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मृतक के भाई शकील ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि उसके भाई इलियास की शादी चार वर्ष पहले औरैया के कांशीराम कॉलोनी की रहने वाली तबस्सुम से हुई थी।शादी के बाद से ही तबस्सुम और उसके परिवार वाले इलियास के साथ दुर्व्यवहार करते थे।बीते 25 फरवरी को उसका भाई इलियास जब ससुराल गया तो उसकी पत्नी तबस्सुम,उसका प्रेमी तालिब,ससुर लल्लन,सास राबिया और साढू सन्नाम ने उसे मारपीट कर प्रताड़ित किया।
जिससे व्यथित होकर उसके भाई ने अपने गांव लौटकर अमरूद के पेड़ में गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।थाना प्रभारी संजय गुप्ता ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर पर पांच के खिलाफ मामला पंजीकृत कर लिया गया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।जांचकर उचित कार्यवाही की जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.