कानपुर देहात में विद्युत लाइन की चपेट में आकर बुजुर्ग की मौत,परिजनों में मचा कोहराम
कानपुर देहात में रविवार को विद्युत लाइन की चपेट में आकर एक बुजुर्ग की मौत हो गई।घटना की जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है

- पुलिस जांच में जुटी
पुखरायां।कानपुर देहात में रविवार को विद्युत लाइन की चपेट में आकर एक बुजुर्ग की मौत हो गई।घटना की जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।मामला कानपुर देहात के थाना डेरापुर क्षेत्र का है।थाना क्षेत्र के अगवासी गांव के रहने वाले सुनील कुमार ने बताया कि उनके पिता बेचेलाल संखवार उम्र करीब 58 वर्ष रविवार सुबह करीब 11 बजे निम्दापुर में राकेश कटियार के साथ राजेंद्र यादव के खेत के पास खड़े बबूल के पेड़ को कटवाने के वास्ते गए हुए थे।इसी दौरान पेड़ कटवाते समय वह 11 हजार विद्युत लाइन की चपेट में आ गए।जिससे उनकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया।सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्यवाही शुरू कर दी।एस आई सुशील चंद्र ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि परिजनों की फौती सूचना पर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.