कानपुर देहात में बोरिंग मिस्त्री की मारपीट कर हत्या,एक आरोपी गिरफ्तार
कानपुर देहात में एक बोरिंग मिस्त्री की मारपीट कर हत्या कर दी गई।पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस शेष आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।मामला कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र का है

- पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी
पुखरायां।कानपुर देहात में एक बोरिंग मिस्त्री की मारपीट कर हत्या कर दी गई।पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस शेष आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।मामला कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र का है। उलरापुर के रहने वाले सुभाष 45 वर्ष बोरिंग मिस्त्री का काम करते थे।सुभाष ने एडवांस पैसे न मिलने पर काम करने से मना कर दिया था।इस बात से नाराज होकर आरोपियों लोथा,करन,शिव,अमित,हिमांशु,ओमजी समेत एक महिला आरोपी ने उस पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया।हमले में सुभाष गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस जब मौके पर पहुंची तब आरोपी मौके से फरार हो चुके थे।सुभाष को घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रूरा ले जाया गया।जहां से हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।थाना प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।शेष आरोपियों की तलाश जारी है।जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.