रसूलाबाद: पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या पर आक्रोश, 50 लाख मुआवजे की मांग
जनपद सीतापुर के महोली में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या किए जाने की घटना से प्रदेश के पत्रकारों में व्यापक रोष व्याप्त है।

- सीतापुर में हुई घटना से पत्रकारों में रोष, मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा
कानपुर देहात : जनपद सीतापुर के महोली में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या किए जाने की घटना से प्रदेश के पत्रकारों में व्यापक रोष व्याप्त है। रसूलाबाद में पत्रकारों ने उपजिलाधिकारी की गैर मौजूदगी में तहसीलदार संतोष कुमार के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेजकर अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी, मृतक पत्रकार के परिजन को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और पत्नी को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की।
पत्रकार कल्याण समिति ने जताया रोष, सुरक्षा कानून की मांग
पत्रकार कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष संतोष गुप्ता ने घटना पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि यह लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला है और प्रदेश में पत्रकारों की हो रही निरंतर हत्याओं से पत्रकार साथी चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि हमारे संगठन ने कई बार पत्राचार के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री से पत्रकारों की जान-माल की सुरक्षा के लिए कानून बनाने की मांग की है।
मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता की मांग
पत्रकार कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष संतोष गुप्ता ने साथी पत्रकार की हत्या पर दुख प्रकट करते हुए हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी किए जाने और सरकार से मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी व परिवार के बच्चों के भरण-पोषण के लिए 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने जिस समाचार पत्र के राघवेंद्र बाजपेई रिपोर्टर थे, उस संस्थान से भी मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता दिए जाने का अनुरोध किया।
आंदोलन की चेतावनी
ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि अगर शीघ्र अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो पत्रकार कल्याण समिति उत्तर प्रदेश आंदोलन करने को विवश होगी।
ज्ञापन देने वालों में शामिल:
ज्ञापन देने वालों में पत्रकार कल्याण समिति के सदस्यों में प्रदेश उपाध्यक्ष एसपी द्विवेदी, सुरेंद्र मिश्रा, राहुल राजपूत, हरिश्चंद्र, विशाल सिंह, रमन सिंह, रोहित पांडेय, अभिषेक श्रीवास्तव, अनुराग बाजपेई, रजनीश बाजपेई, रामकुमार, विशाल कुमार, शैलेंद्र बाथम, सत्येंद्र राठौर उर्फ लल्ला राठौर, मधुर द्विवेदी, हरिकिशन कश्यप, मशरूफ नवाज, रवि गुप्ता और अन्य पत्रकार मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.