विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में की आत्महत्या,परिजनों में छाया शोक
कानपुर देहात, जनपद में बीती रविवार की रात एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

- पुलिस जांच में जुटी
कानपुर देहात, जनपद में बीती रविवार की रात एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
मामला कानपुर देहात के थाना मंगलपुर क्षेत्र के असवी गांव का है।मृतका की पहचान योगेन्द्र कुमार की पत्नी पूनम देवी के रूप में हुई है।पूनम ने बीती रात करीब 11 बजे घर के अंदर छत के कुंडे से साड़ी का फंदा लगाकर फांसी लगा ली।जिसके चलते उसकी मौके पर मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना मिलने पर एस आई गुरेन्द्र सिंह तत्काल टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा घटना के संबंध में ग्रामीणों तथा परिजनों से जानकारी जुटाई।तत्पश्चात शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।थाना प्रभारी संजय गुप्ता ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.