कानपुर देहात: हीट वेव से निपटने के लिए जिलाधिकारी की बैठक, त्वरित तैयारियों के निर्देश
जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष, कलेक्ट्रेट में हीट वेव (लू) से बचाव के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई।

- कलेक्ट्रेट सभागार में स्वास्थ्य, बिजली और जल व्यवस्था पर जोर
कानपुर देहात : जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष, कलेक्ट्रेट में हीट वेव (लू) से बचाव के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को हीट वेव से निपटने के लिए सभी जरूरी तैयारियां शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
स्वास्थ्य और जल व्यवस्था पर विशेष ध्यान
जिलाधिकारी ने सभी विभागों को एक सप्ताह के भीतर कार्ययोजना तैयार करने का आदेश दिया। स्वास्थ्य विभाग को सभी अस्पतालों में ओआरएस की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने और आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। नगर निकायों को सार्वजनिक स्थानों पर छांव की व्यवस्था करने और पेयजल के लिए वाटर कूलर या एटीएम लगाने का जिम्मा सौंपा गया।
निर्वाध बिजली और स्कूलों में बदलाव
विद्युत विभाग को निर्बाध बिजली आपूर्ति बनाए रखने के लिए तैयार रहने को कहा गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी को हीट वेव को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव सहित अन्य जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने गौशालाओं में पशुओं के लिए छांव और ताजा पानी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया।
कंट्रोल रूम और जागरूकता अभियान
जिलाधिकारी ने हीट वेव से संबंधित शिकायतों के लिए कंट्रोल रूम स्थापित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों को रजिस्टर में दर्ज कर 24 घंटे के भीतर निस्तारण करना होगा। सभी विभागों को अपने कर्मचारियों की तैनाती कंट्रोल रूम में करने को कहा गया। इसके साथ ही, हीट वेव से बचाव के लिए प्रचार-प्रसार और गोष्ठियों के जरिए लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए।
विकास कार्यों की समीक्षा
बैठक में जिलाधिकारी ने विधान मंडल क्षेत्र विकास निधि और सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 में स्वीकृत कार्यों के स्थलीय सत्यापन की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को कार्यों का शीघ्र सत्यापन कर गुणवत्तापूर्ण रिपोर्ट समय पर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
प्रमुख अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) दुष्यंत कुमार मौर्य, परियोजना निदेशक वीरेंद्र सिंह, उपायुक्त राज्यकर सहित नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी, विद्युत, स्वास्थ्य और श्रम विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। यह बैठक गर्मी के मौसम में जिले की तैयारियों को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम रही।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.