कानपुर देहात में दर्दनाक हादसा: ट्रक पर गिरा 11 हजार वोल्ट का तार, ड्राइवर और क्लीनर झुलसे
कानपुर देहात के रनिया थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक बड़ा हादसा सामने आया। यहाँ एक खाली बोतल से भरे ट्रक पर अचानक 11 हजार वोल्ट का बिजली का तार टूटकर गिर गया, जिससे ट्रक में आग लग गई।

- तेज रफ्तार ट्रक पर हाईटेंशन तार गिरने से लगी भीषण आग, पुलिस और फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
कानपुर देहात में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया है।यहां पर एक ट्रक में 11 हजार विद्युत करेंट का तार गिर जाने के चलते आग लग गई।हादसे में ट्रक ड्राइवर व क्लीनर गंभीर रूप से झुलस गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की सहायता से आग पर काबू पाया।वहीं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मामला कानपुर देहात के रनियां थाना क्षेत्र का है।यहां पर मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे एक खाली बोतल भरे ट्रक में अचानक 11000 लाइन का तार गिर जाने के चलते उसमें आग गई।हादसे की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी पुलिस टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे तथा फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया।
वहीं आग की चपेट में आकर ट्रक ड्राइवर व क्लीनर गंभीर रूप से झुलस गए।पुलिस ने तत्काल घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।घायलों की पहचान सतनाम पुत्र गुरदीप निवासी धर्मगढ़ राजस्थान तथा जयसिंह पुत्र मंगल सिंह निवासी अलवर राजस्थान के रूप में हुई है।थाना प्रभारी ने बताया कि उपजिलाधिकारी तथा एसडीओ को हादसे के बारे में जानकारी दे दी गई है।घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.